धनबाद: छोटी बेटी जन्नत खानम की शादी में शामिल होने के बाद फहीम खान को पुलिस टीम मंगलवार को दोपहर करीब 1:45 बजे अपने साथ लेकर धनबाद से होटवार जेल रवाना हो गई। पैरोल की अवधि समाप्त होने से पूर्व फहीम को वापस जेल भेज दिया जाएगा। रांगाटांड़ स्थित रेलवे ऑफिसर्स क्लब में आयोजित बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने के बाद धनबाद से रवाना होते समय फहीम खान ने पुलिस वालों के प्रति आभार जताया। उसने कहा कि वह सभी पुलिसवालों के प्रति एहसानमंद है, जिन्होंने उसकी बेटी की शादी में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने दी।
नहीं लिया प्रिंस का नाम, पर कहा- उसे पुलिस देखेगी: गौरतलब है कि फहीम के भांजे प्रिंस खान ने ही उसे शादी समारोह में ही मारने की धमकी दी थी। प्रिंस खान बार-बार वीडियो जारी कर फहीम के पूरे परिवार को नई-नई धमकियां देता रहता है, लेकिन फहीम ने उसे तवज्जो नहीं दिया और बिना प्रिंस खान का नाम लिए उसने कहा कि 40 साल से उसे ऐसी धमकी मिल रही है, लेकिन कुछ नहीं होने वाला। उसने कहा कि अब जो होना है, वह पुलिस देखेगी और गांव के लोग देखेंगे। फहीम ने कहा कि प्रिंस खान की हर धमकी का जवाब पुलिस के पास है और पुलिस ही उसे माकूल जवाब देगी। कानून ने बड़े-बड़े सूरमाओं का घमंड चूर किया है, उसका भी करेगा। फहीम खान के अलावा धनबाद पुलिस को भी चुनौती दिए जाने के सवाल पर उसने कहा कि उससे पहले भी कई लोगों ने चुनौती दी थी, लेकिन क्या अंजाम हुआ; यह सभी जानते हैं।