मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र में गरीब और कमजोर तबके के लोगों को आर्थिक सहायता, दवा और अन्य सुविधाओं का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से धार्मिक पुस्तकें, रजिस्टर, फोटो और मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें धर्मांतरण से जुड़े कई अहम डिजिटल साक्ष्य बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार, वादी गौरवेन्द्र सिंह पुत्र काशी प्रसाद सिंह निवासी चेरूईराम थाना लालगंज ने पुलिस को तहरीर दी थी कि कुछ लोग हिन्दू धर्म के अनुयायियों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का प्रयास कर रहे हैं। इस पर थाना लालगंज में मु.अ.सं. 394/25 धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म-संपरिवर्तन निषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह एवं उपनिरीक्षक काशी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बसहीकला हाईवे के दक्षिण दिशा में स्थित स्थल पर छापेमारी की। मौके पर कई लोग चंगाई सभा के नाम पर एकत्रित थे, जहां उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जेम्स उर्फ रामदीन उर्फ राजू पुत्र जगतदारी और उसकी पत्नी सरिता देवी, दोनों निवासी ग्राम राहट थाना चौरहटा, जिला रीवा (मध्य प्रदेश), हालपता लालगंज से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जेम्स ने स्वीकार किया कि वह संस्था के माध्यम से प्राप्त धन से गाँव-गाँव जाकर विशेष रूप से निर्बल, पिछड़े व आदिवासी समाज के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। उन्हें प्रार्थना सभाओं में बुलाकर धीरे-धीरे धर्म परिवर्तन कराया जाता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
—————–