केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले राकेश टिकैत अब धान की खरीद को लेकर शनिवार से दो राज्यों पंजाब और हरियाणा में आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं. टिकैत का कहना है कि यह आंदोलन धान खरीद होने तक जारी रहेगा.
किसान नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को हरियाणा और पंजाब के किसानों की धान खरीद आगे बढ़ाने पर कहा कि अगेती धान मंडी में पहुंच चुकी है. अनाज मंडियों में पड़े हैं. किसानों को जानबूझकर परेशान करने के उद्देश्य से धान खरीद को आगे बढ़ाया गया है. किसानों में खिलाफ साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान शनिवार को 10 बजे से अपना धान लेकर अपने क्षेत्रीय भाजपा-जजपा विधायकों के घर के लेकर जाएं और धान तुलवाने को लेकर मांग करें. जबकि पंजाब के किसान अपना धान डीसी कार्यालय पर लेकर पहुंचें. किसानों का आंदोलन धान खरीद होने तक जारी रहेगा.