- पश्चिम बंगाल में इस बार फिर तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, ये साफ हो गया है लकिन नंदीग्राम के नतीजों पर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। ममता बनर्जी ने कोर्ट जाने की धमकी दी है।
दरअसल, नंदीग्राम सीट से पहले ममता बनर्जी की करीब 1200 मतों से जीत की खबरें आईं थीं। इसके बाद हार पहले 1600 और फिर करीब 1900 वोटों से हार की खबरें आईं। इन सबके बीच ममता बनर्जी का बयान आया है।
उन्होंने कहा, ‘मैं फैसला स्वीकार करती हूं लेकिन मैं कोर्ट जाऊंगी क्योंकि मुझे जानकारी मिली है कि नतीजों की घोषणा के बाद कुछ छेड़छाड़ इसके साथ की गई है और मैं उन लोगों का खुलासा कर के रहूंगी।’
ममता के बयान से कुछ मिनट पहले टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की ओर से ट्वीट कर दावा किया गया था कि गिनती जारा है। तृणमूल की ओर से ट्वीट किया गया, ‘नंदीग्राम में अभी गिनती का काम पूरा नहीं हुआ है, कृपया कोई भी अनुमान नहीं लगाए।’
तृणमूल की ओर से ये ट्वीट शाम 6.35 बजे किया गया। वहीं दूसरी ओर बीजेपी का दावा का कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी हार गई हैं। इस सीट पर ममता का मुकाबला अपने ही पूर्व बड़े सहयोगी शुभेंदु अधिकारी से है।