वाराणसी

नकली सीमेंट के गोदाम पर पुलिस का छापा


तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

वाराणसी।  रोहनिया पुलिस को कादीपुर गांव के कुछ लोगों द्वारा सूचना मिली की सगहट गांव की एक महिला ने यहाँ एक गोदाम बनवा रखा है एवं उस गोदाम में 3 युवक लोकल सीमेंट को बड़ी और विश्वसनीय कंपनियों की बोरी में पैक कर ग्रामीण इलाकों में अच्छे दामों में बेचते हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी भदवर ने पुलिस बल के साथ उक्त गोदाम पर छापेमारी की जहां से रोहनिया थाना अंतर्गत शहावाबाद निवासी 3 युवकों को फर्जी सीमेंट से भरी बोरियों के साथ हिरासत में ले लिया गया। मौके से भारी मात्रा में नकली सीमेंट की बरामदगी की गयी है।
पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गए तीनों युवकों ने बताया कि हमने 100 रुपये बोरी बिकने वाली सीमेंट खरीदी। फिर उसे 200 रुपये बोरी बिकने वाली सीमेंट के पैकेट में पैक करके मार्केट में बेंच दिया। फिलहाल पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है। गोदाम मालकिन भी पुलिस के पास तीनों अभियुक्तों को छुड़ाने के लिए पुलिस के पास पहुंची। गोदाम मालकिन की भूमिका की जांच की जा रही है।