वाराणसी

पटना मे खराब मौसम के कारण दो विमान डायवर्ट


वाराणसी बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को दो विमान डाइवर्ट होकर एयरपोर्ट पर पहुचे,दोनो विमानो मे एक एयर इंडिया का विमान दिल्ली से पटना जा रहा था वही दूसरा इंडिगो का विमान कोलकाता से पटना जा रहा था पटना एयरपोर्ट पर खराब मौसम होने के कारण विमान एयरपोर्ट पर नही उतर सका जिसके कारण दोनो विमान के पायलट नजदीक के वाराणसी एयरपोर्ट के एटीसी के अधिकारियों से सम्पर्क कर विमान को उतारने की अनुमति मांगी अनुमति मिलने के बाद विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरे उसके बाद पटना एयरपोर्ट पर मौसम साफ होने के बाद दोनों विमान पटना के लिए उड़ान भरे।
बताते चलें कि एयर इंडिया का विमान एआई 409 दिल्ली से 141 यात्रियों को लेकर पटना के लिए उड़ान भरा विमान जैसे ही पटना एयरपोर्ट पर पहुचा वहाँ मौसम साफ न होने के कारण विमान उतर नही कर सका जिसके बाद पायलट ने तत्काल नजदीकी वाराणसी एयरपोर्ट के एटीसी से सम्पर्क कर विमान को उतारने की अनुमति मांगी अनुमति मिलते ही पायलट ने तत्काल विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा इस दौरान विमान में सवार सभी 141 यात्रियों ने राहत की सांस ली वही दूसरी ओर कोलकाता से पटना आ रहा इंडिगो का विमान 6ई 9617 जिसमें कुल 159 यात्री सवार थे पटना एयरपोर्ट पर मौसम की खराबी के कारण पायलट ने विमान को नही उतारा जिसके बाद पायलट ने तत्काल वाराणसी एयरपोर्ट के एटीसी अधिकारियों से विमान को लैंड कराने की अनुमति मांगी अनुमति मिलते ही पायलट ने विमान को सुरक्षित उतारा उसके बाद पटना में मौसम साफ होने के बाद दोनों विमान पटना के लिए उड़ान भरा।
पटना में मौसम साफ होने के कारण एयर इंडिया का विमान 2:10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से पटना के लिए उड़ान भरा, वही इंडिगो एयरलाइंस का विमान 2:15 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से पटना के लिए उड़ानभरा।