वाराणसी

केवडिय़ा एक्सप्रेसके यात्रियोंको नि:शुल्क यात्राकी सौगात


कैंटसे १७ को होगी रवाना
बाबा की नगरीसे प्रधानमंत्रीके गृहराज्यको जोडऩेके लिए चलने वाली नई प्रस्तावित ट्रेन वाराणसी-केवडिय़ा एक्सप्रेस में पहले दिन यात्रा करने वाले लोगोंको रेलवे की ओरसे नि:शुल्क यात्राकी सौगात दी है। पहले दिन यह ट्रेन बिना आरक्षण टिकटके ही यात्रियोंको केवडिय़ा तक ले जायेगी। हांलाकि वापसीमें इस ट्रेनसे यात्रा करने वाले यात्रियोंको आरक्षण कराना होगा। रेलवे की ओर से मिली जानकारीके अनुसार १७ जनवरीको इस ट्रेनको प्रधानमंत्री स्वयं हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। केवडिय़ा (गुजरात) तक देशके विभिन्न राज्योंसे प्रस्तावित आठ ट्रेनोंकी शुरुआत की जायेगी। पूर्वाह्नï ११ बजेका समय उद्घाटन कार्यक्रमके लिए आरक्षित किया गया है। इसके तहत कैण्ट रेलवे स्टेशनपर रेलके अधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासन तैयारियोंको अन्तिम रूप दे रहे हैं। बीस कोच वाली इस ट्रेनमें १७ कोच यात्रियोंके लिए हैं। दो एसएलआर और एक पेंट्रीकार है। पर्यटकको लुभानेके उद्देश्यसे रेलवेकी ओरसे यह कदम उठाया गया है। बिना शुल्क इस ट्रेनमें कोविडके नियमोंका पालन करते हुए सफर किया जा सकता है। इस सम्बन्धमें स्टेशन निदेशक कैंट आनन्द मोहनने बताया कि मण्डलकी ओरसे यात्रियोंको नि:शुल्क यात्राके लिए कहा गया है। इसमें अगर कोई और फेरबदल होगा तो जानकारी दी जायेगी।
साप्ताहिक होगी काशी-केवडिय़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
काशी-केवडिय़ा सुपरफास्ट ट्रेन सप्ताहमें एक दिन चलाई जायेगी। प्रत्येक गुरुवारको यह ट्रेन कैण्ट रेलवे स्टेशनसे सुबह पांच बजे केवडिय़ा (गुजरात) के लिए प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह ९.१५ बजे ट्रेन दभोई जक्शन पहुंचेगी। वापसी में प्रत्येक मंगलवारको यह ट्रेन शाम ६.५५ बजे दभोई जक्शन से चलेगी। अगले दिन बुधवारकी रात ११.१० बजे कैण्ट रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन छिक्की (प्रयागराज), सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, अमलनेर, नंदुरबार, सूरत, भरूच एवं बड़ोदराके रास्ते केवडिय़ा तक जायेगी।