Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नक्सल ट्रैनिंग कैंप मामले में तीन राज्यों में 20 जगह छापेमारी


  1. नई दिल्ली, । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में 20 स्थानों पर छापेमारी की। यह कदम केरल के एडक्करा थाने में नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के सदस्यों की साजिश से संबंधित दर्ज मामले में उठाया गया है। नक्सलियों ने सितंबर 2016 में एक प्रशिक्षण शिविर चलाया था। निलांबुर वन क्षेत्र से तीन किलोमीटर दूर जंगली इलाके में भाकपा (माओवादी) के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर में हथियारों का प्रशिक्षण, ध्वजारोहण और शिक्षा वर्ग सत्र शामिल थे।

एनआइए ने इस साल 20 अगस्त को केरल एसटीएफ से यह मामला ले लिया और भारतीय दंड विधान (भादवि) की विभिन्न धाराओं, हथियार अधिनियम एवं गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत फिर से एफआइआर दर्ज की थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के 19 अगस्त के आदेश के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह कदम उठाया। इससे पहले केरल के मलप्पुरम जिले के एडक्करा थाने में 30 सितंबर, 2017 को 19 नक्सलियों के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पिछले वर्ष 21 अप्रैल को इसे केरल के आतंकवाद निरोधक दस्ते को मामला स्थानांतरित किया गया।