नई दिल्ली, । कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को नगालैंड में आर्मी द्वारा घात लगाकर फायरिंग के मामले पर केंद्र पर हमला बोला और कहा कि सदन में चर्चा होनी चाहिए थी लेकिन गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री बिना सवाल लिए वाक आउट कर गए। समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में थरूर ने कहा, ‘हमें चर्चा करनी चाहिए थी। गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को सदन को संबोधित करना चाहिए था और सदन को जो कहना है उसे सुनना चाहिए था। इसके बजाय, आपने बहुत छोटा बयान दिया और बिना सवाल लिए चले गए। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने वाकआउट किया।’
नगालैंड पर बोलते हुए, थरूर ने कहा, ‘सबसे पहले, ऐसा क्यों हुआ? दूसरा, हमारे पास किस तरह की खुफिया संरचना है, जब इस तरह की दोषपूर्ण जानकारी से इतने सारे निर्दोष लोगों की जान जा सकती है। तीसरा, क्यों सामान्य पूछताछ किए बिना गोली चलाना जरूरी था? ये ऐसे सवाल हैं जिनका कोई जवाब नहीं दिया गया।’
उन्होंने कहा, ‘एक ऐसे राज्य में जहां सरकार बहुत सफल शांति वार्ता में शामिल होने का दावा करती है, देखिए उन्होंने राज्य को आज किस तरह की स्थिति में ला दिया है। हमने अपने कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में कहा था कि अफस्पा की समीक्षा होनी चाहिए। हम यह बर्दाश्त नहीं कर सकते कि लोग इसे कुछ ऐसा मान लें जो सुरक्षा बलों को दण्ड से मुक्ति के साथ कार्य करने की अनुमति देता है।’