Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को यकीन, अगले हफ्ते होगा रूस का हमला


वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उन्हें पूरा यकीन है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले हफ्ते यूक्रेन पर हमला करवा देंगे। इसी के चलते रूस समर्थित विद्रोहियों के परिवार सुरक्षित स्थानों पर भेजे जा रहे हैं। बाइडन को आशंका है कि यूक्रेन पर हमले के लिए बहाना तैयार करने के लिए पुतिन रूस पर झूठा हमला भी करा सकते हैं। प्रतिक्रिया में रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर हमले की योजना से इन्कार किया है। लेकिन यूक्रेन सीमा पर सैन्य तैनाती पर कोई सफाई नहीं दी है। शनिवार को परमाणु हथियारों का रखरखाव करने वाले रणनीतिक बल ने अभ्यास किया और बैलेस्टिक व क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया, यह अभ्यास खुद पुतिन ने देखा। इस बीच रूस समर्थित विद्रोहियों और यूक्रेन की सेना के बीच गोलाबारी और झड़पें जारी हैं।

यूक्रेन की सेना और विद्रोहियों के बीच लड़ाई तेज होने की आशंका

विद्रोहियों के कब्जे वाले डोनेस्क और लुशांक इलाकों से लाखों लोग रूसी इलाकों में जा रहे हैं। एक-दो दिन में यह स्थानांतरण पूरा हो जाएगा। इसके बाद यूक्रेन की सेना और विद्रोहियों के बीच लड़ाई तेज होने की आशंका है। माना जा रहा है कि रविवार को बीजिंग में विंटर ओलिंपिक की समाप्ति के बाद यूक्रेन सीमा पर तनाव और बढ़ जाएगा। इसके बाद कभी भी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो सकता है। व्हाइट हाउस में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में बाइडन ने कहा, अगले सप्ताह रूस का हमला होने की आशंका के लिए उनके पास पर्याप्त कारण हैं। पुतिन ने इस बाबत फैसला कर लिया है। इस बीच यूक्रेन की सेना और विद्रोहियों के बीच जारी गोलाबारी और राकेट हमलों में एक स्थान पर गैस पाइपलाइन के फटने और आग लगने की सूचना है। इन हमलों में यूक्रेन का एक सैनिक मारे जाने की भी सूचना है।