खेल

नटराजनके लिए आस्ट्रेलिया दौरा बना वरदान


एक ही दौरेमें तीनों फार्मेट में किया पदार्पण
ब्रिसबेन (एजेन्सियां)। तेज गेंदबाज थंगारासु नटराजन आस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज पहुंचे थे। शुक्रवार को उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करने को मिल गया। इसके साथ ही वह एक ही दौरे पर तीनों फार्मेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गये। इस तरह आस्ट्रेलिया दौरा उनके क्रिकेट कैरियरके लिए वरदान बन गया। नटराजन को इस सफर को पूरा करने के लिए महज ४४ दिन लगे। २९ वर्षीय नटराजन ब्रिसबेन में भारत की ओर से टेस्ट कैप हासिल करने वाले ३००वें खिलाड़ी बने। भारतीय टीम आस्ट्रेलिया में चोटों से जूझ रही है। टीम के कई खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। इस मैच में दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। नटराजन के अलावा वाशिंगटन सुंदर को भी अपना टेस्ट करियर शुरू करने का मौका मिला है। नटराजन ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिनी मैच से अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। यह मैच दो दिसम्बर को कैनबरा में खेला गया था, जिसमें भारत १३ रन से जीता था। नटराजन ने पहले मैच में ७० रन देकर दो विकेट लिए थे। इसके बाद उन्हें टी-२० शृंखला में टीम में शामिल किया गया था। भारत ने टी-२० अन्तरराष्ट्रीय शृंखला में २-१ से जीत हासिल की थी। आईसीसी ने ट्वीट कर नटराजन का टेस्ट क्रिकेट में स्वागत किया है। आईसीसी ने ट्वीट किया टेस्ट क्रिकेट में स्वागत है… थंगारासु नटराजन एक ही दौरे पर तीनों प्रारूपों में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये।