पटना

नया एनएच 119डी के निर्माण के लिए नालंदा में जमीन अधिग्रहण हेतु राशि प्राप्त


      • एनएचएआई ने करायपरशुराय के चार मौजा के लिए 12-16 करोड़ की 3जी प्राक्कलन की दी मंजूरी
      • गया से दरभंगा को जोड़ने वाला यह फोरलेन जिले के पश्चिमी इलाके से गुजरेगी

बिहारशरीफ (आससे)। भारतमाला योजना के तहत गया से दरभंगा के रास्ते नेपाल को जोड़ने वाली सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जिले में तेज हो चुकी है। नालंदा जिला प्रशासन द्वारा भेजे गये प्रस्ताव के आलोक में एनएचएआई द्वारा 3जी प्राक्कलन की स्वीकृति आज प्राप्त हो चुकी है। इसके साथ ही नालंदा जिले में अब इस सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।

जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि अकबरपुर, बेरथू, कन्धौली तथा सलेमपुर मौजा का जमीन अधिग्रहण किया जाना है, जिसके लिए 12 करोड़ 1 लाख 67 हजार 357 रुपया का प्रस्ताव एनएचएआई को भेजा  गया था। अकबरपुर मौजा के लिए 28814971, बेरथू मौजा के लिए 37080495, कन्धौली के लिए 21007262 तथा सलेमपुर मौजा के लिए 33264629 रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था। इसके तहत इन चार मौजा की 3जी प्राक्कलन की सहमति परियोजना निदेशक एनएचएआई द्वारा प्राप्त हो गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द हीं जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज की जायेगी।

भारतमाला योजना अंतर्गत गया से दरभंगा के बीच नया नेशनल हाईवे का निर्माण होना है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अब शुरू हो गयी है। यह एनएच 119 डी के नाम से जाना जायेगा, जो एनएच-2 यानी जीटी रोड के आमस से शुरू होकर रामनगर तक जायेगी। चार लेन में बनने वाली इस सड़क से उत्तर और दक्षिण बिहार का रास्ता सुगम हो जायेगा और नालंदा के लोगों को भी इस सड़क के निर्माण से काफी हद तक फायदा मिलेगा। जिले के पश्चिमी इलाके से भी एक फोरलेन सड़क गुजरेगी और गया से नालंदा की दोहरी कनेक्टिविटी हो जायेगी।