Latest News उत्तर प्रदेश प्रयागराज लखनऊ

नरेंद्र गिरि मामले में बढ़ सकती हैं आनंद गिरि की मुश्किले


  • नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत से अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri case) की कथित आत्महत्या मामले में तीन मुख्य आरोपियों आनंद गिरि (Anand Giri), अद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी का’पॉलीग्राफ टेस्ट’कराने की अनुमति मांगी है। जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि नरेंद्र गिरि की मृत्यु के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने तीन मुख्य आरोपियों की पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति संबंधी अर्जी 11 अक्टूबर को सीजेएम की अदालत में दाखिल की।

उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के वकीलों ने अदालत से 18 अक्टूबर तक का समय मांगा है। इस मामले में अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी। ये तीनों आरोपी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं और नैनी जेल में निरुद्ध हैं। अग्रहरि ने बताया कि सीबीआई ने अदालत में दाखिल याचिका में बताया है कि इन आरोपियों ने पुलिस हिरासत में सही तथ्यों की जानकारी नहीं दी और नरेंद्र गिरि की आत्महत्या से संबंधित कई चीजें छिपाईं हैं।