Latest News पंजाब

नवजोत सिद्धू की नाराजगी दूर करेगी कांग्रेस, कैप्टन सरकार में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी


नई दिल्ली। चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार में कांग्रेस बड़ा फेरबदल करने की तैयारी में है। खबर है कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब सरकार में डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। कांग्रेस के इस कदम को पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक अहम रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। नवजोत सिंह सिद्धू ने जुलाई 2019 में कैप्टन अमरिंदर सिंह से मतभेदों के चलते पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में कांग्रेस डिप्टी सीएम पद देकर नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी को दूर कर सकती है।

वहीं, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू आज चंडीगढ़ के पास सिसवान में लंच पर मुलाकात भी करेंगे। पिछले चार महीनों में ये दूसरी बार है, जब अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू की मुलाकात हो रही है। इससे पहले पिछले साल नवंबर में भी सिद्धू और अमरिंदर सिंह की मुलाकात हुई थी। सूत्रों का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कैबिनेट में एक अहम मंत्रालय भी दिया जा सकता है।