Post Views:
607
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र दौरान पंजाब कांग्रेस के मौजूदा प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जहां कोई व्यक्ति सही हो, उसे वह सही कहते हैं। नवजोत सिद्धू सदन में बी.एस.एफ. के अधिकार क्षेत्र संबंधित संकल्प पर बोल रहे थे। इस दौरान सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को ‘बब्बर शेर’ बताया।
सिद्धू ने कहा कि कुछ विधायकों की तरफ से कहा गया है कि केंद्र के कानूनों को रद्द करना पंजाब का अधिकार क्षेत्र नहीं है। सिद्धू ने कहा कि इसकी सबसे बड़ी उदाहरण कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार की तरफ से किया गया टर्मिनेशन आफ वाटर एग्रीमेंट एक्ट है। उन्होंने कहा कि वह भी अधिकार क्षेत्र का मामला था परन्तु कैप्टन ने बब्बर शेर की तरह उन समझौतों को रद्द किया था।