पटियाला। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू के नेतृत्व में वीरवार को यहां कांग्रेस वर्करों ने आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी की सरकार पर महंगाई पर अंकुश लगा पाने में विफल रहने का आरोप लगाया। इस दौरान नवजोत सिद्धू ने यहां धर्मपुरा बाजार में हाथी पर चढ़कर आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
सिद्धू ने कहा कि जहां मौजूदा सरकार के दौरान विभिन्न जरूरी वस्तुओं के दामों में 50 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है, वहीं आम व्यक्ति की आय में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार के दौरान महंगाई इस तरीके से बढ़ी है जैसे के हाथी का आकार बढ़ता है । यही संदेश देने के लिए वह हाथी पर सवार हुए हैं।