Latest News नयी दिल्ली

नवनीत कालरा के खिलाफ जारी किया गया लुकआउट नोटिस,


  • दिल्ली पुलिस ने सोमवार को खान मार्केट में खान चाचा सहित तीन प्रतिष्ठानों के मालिक नवीन कालरा ( Businessman Naveent Kalra) के खिलाफ लुक-आउट-सर्कुलर (LOC) जारी किया. पुलिस को यह आशंका है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए नवनीत देश से भागने की कोशिश कर सकता है.

बिजनेसमैन नवनीत पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स (oxygen concentrators) की कालाबाजारी का आरोप है. वहीं इस मामले को जांच क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के अंतर-राज्यीय सेल (Inter State Cell) में ट्रांसफर कर दिया गया है. जांच के दौरान, यह पाया गया कि मैट्रिक्स सेल्युलर सर्विसेज लिमिटेड, एक अंतरराष्ट्रीय सिम कंपनी ने कथित तौर पर स्थानीय विक्रेताओं और चीनी कंपनियों से 7,000 से अधिक मशीनों की खरीद की और उन्हें कोवोर के रोगियों और उनके परिवारों को “ज्यादा दामों” पर बेच दिया.

आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

वहीं शनिवार को, पुलिस ने कंपनी के CEO गौरव खन्ना और उपाध्यक्ष गौरव सूरी को तीन अन्य कर्मचारियों के साथ गिरफ्तार किया. आरोपियों पर धोखाधड़ी, महामारी रोग अधिनियम और आवश्यक वस्तु अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान दो मशहूर रेस्तरां – टाउन हॉल और खान चाचाके गोदाम से 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बरामद किया गया. इस दोनों के मालिक नवनीत कालरा हैं.