पटना

नवादा: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का डीएम ने लिया जायजा


नवादा (आससे)। शनिवार को जिला पदाधिाकारी, यश पाल मीणा के द्वारा भ्रमण के दौरान नारदीगंज प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नरहट प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहट एवं हिसुआ प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हिसुआ का जायजा लिया गया। उन्होंने संबंधित एमओआईसी को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड संक्रमितों का ईलाज पीएचसी स्तर पर ही करना सुनिश्चित करें।

ऑक्सीजन निर्बाध रूप से संचालित रखने, एक्सरे मशीन कार्यरत अवस्था में रखने, सभी डॉक्टर्स की उपस्थिति रखने, वैक्सिनेशन एवं टेस्टिंग कार्य में व्यापक पैमाने पर तेजी लाने, रफ़ेर करने का कारण, जीवन रक्षक दवाएं आदि हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

भ्रमण के दौरान उन्होंने लॉकडाउन विधि व्यवस्था को सख्ती से लागू करने हेतु नारदीगंज बाजार, नरहट बाजार एवं हिसुआ बाजार का भी निरीक्षण किए, जहां आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद पाई गयी। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, प्रखंड विकास पदाधिकारी नारदीगंज, एमओआईसी, सभी डॉक्टर्स आदि उपस्थित थे।