(आज समाचार सेवा)
नवादा। गुरूवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के आदेशानुसार जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम की सफ़ल कार्यान्वयन की समीक्षा तथा जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श हेतु संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना अध्यक्ष, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार वैक्सीनेशन अभियान को सफ़ल बनाने हेतु जिले के सभी पंचायतों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा वैक्सीनेशन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया गया।
लोगों में गलत भ्रांतियों को दूर करने के लिए भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि लोग स्वच्छा से अपना वैक्सीनेशन करा सकें। सभी जिलावासियों के लिए कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कराना आवश्यक है। सभी पंचायतों के स्थानीय जन प्रतिनिधि माननीय विधायक, जिला परिषद सदस्य, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, विकास मित्र, जीविका की दीदी एवं अन्य स्थानीय लोगों की सहायता से टीकाकरण के लिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि सभी जिलावासीयों को कोरोना महामारी से सुरक्षा प्रदान की जा सके। सभी पंचायत स्तर पर व्यापक पैमाने पर टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है।
जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में रोह प्रखंड संसाधन केन्द्र में, कौआकोल तथा पकरीबरावां प्रखंड के सभाकक्ष में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफ़ल कार्यान्वयन हेतु स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें ताकि कोरोना महामारी से सभी स्थानीय लोगों को सुरक्षा प्रदान किया जा सके।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती अरूणा देवी, जिला परिषद सदस्य, सिविल सर्जन डॉ॰ अखिलेश कुमार मोहन, प्रखंड प्रमुख, सभी मुखियागण, वार्ड सदस्य एवं अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष, जीविका दीदी, विकास मित्र आदि उपस्थित थे।
उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफ़ल क्रियान्वयन हेतु प्रखंड नारदीगंज एवं हिसुआ में सभी जन प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर विधायक हिसुआ श्रीमती नीतू देवी, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, मुखियागण, वार्ड सदस्य एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष, जीविका दीदी, विकास मित्र, डॉ॰ अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।
अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड वारिसलीगंज एवं काशीचक में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफ़ल कार्यान्वयन हेतु स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों को आग्रह करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, सभी मुखियागण, वार्ड सदस्य एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष, सीडीपीओ, जीविका दीदी, विकास मित्र आदि उपस्थित थे।