चंदौली

चंदौली। डीएम ने जिला अस्पताल का किया दौरा


चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने गुरुवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण कर साफ.सफाई से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान स्वास्थ्य परिसर में गंदगी को देख कूड़े का निस्तारण करने वाले एजेंसी के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने हिदायत देते हुए कहा कि स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए लोग अस्पतालों में आते हैं यहां की गंदगी इस प्रकार रहेगी तो अन्य गंभीर बीमारियां भी इससे उत्पन्न होने की आशंका है। इसे तत्काल समुचित निस्तारण कराते हुए साफ.सफाई किया जाए। निष्प्रयोज्य डिस्पोजल के सामग्रियों को डस्टबिन में डालें और उसका प्रतिदिन कूड़े का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिला चिकित्सालय में न ही गंदगी देखने को मिले घास.फूस को तत्काल दवाओं के माध्यम से छिड़काव करते हुए इसे खत्म किया जाए। अगले 3 दिवस के अंदर दोबारा विजिट किया जाएगा यदि उसमें दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित नहीं हुआ तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके बाद जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन बिद्युत केंद्र को तीव्रता के साथ गुणवत्तापूर्ण पूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा० वीपी द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद थे।