Latest News महाराष्ट्र

नवाब मलिक को मिली NCB के गुमनाम अफसर की चिट्ठी पर समीर वानखेड़े का जवाब,


  • मुंबई । आर्यन खान ड्रग्स मामले को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और NCB के जोनल डायरेक्ट समीर वानखेड़े के बीच एक अलग लड़ाई शुरू हो गई है। नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं। मंगलवार को उन्होंने पहले तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर एक लेटर जारी किया, जिसे उन्होंने NCB के एक कर्मचारी का बताया है। उस लेटर में समीर को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए गए हैं। इस पूरे मामले पर अब समीर वानखेड़े की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने नवाब मलिक के लेटर को ‘जोक’ बताया है।

नवाब मलिक जो चाहें, वो कर सकते हैं- समीर वानखेड़े

समीर वानखेड़े ने कहा है कि नवाब मलिक के द्वारा शेयर किया गया लेटर पूरी तरह से झूठा और फर्जी है, वो लेटर किसी जोक से कम नहीं है। समीर वानखेड़े ने कहा कि नवाब मलिक जो चाहे वो कर सकते हैं, लेकिन मुझ पर लग रहे आरोप झूठे हैं। आपको बता दें कि समीर वानखेड़े के समर्थन में उनका परिवार भी खड़ा है। उनकी पत्नी ने कहा है कि अगर कोई मेरे पति के खिलाफ सबूत लेकर आ जाए तो मैं मान जाऊं, मेरे पति पर लगने वाले सभी आरोप एकदम झूठे हैं।