- क्रूज ड्रग्स पार्टी केस के बाद से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मालिक NCB की कार्यशैली पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मैं इस बार NCB के और गलत कामों का पर्दाफाश करूंगा. हालांकि इस बार वो प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नहीं बल्कि अपने ट्विटर हैंडल पर खुलासे करेंगे. उन्होंने कुछ ऐसे ट्वीट्स भी किए हैं.
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को घेरते हुए एक ट्वीट में नवाब मलिक ने पूछा है कि Fletcher Patel कौन हैं? उसका NCB और उसके एक अधिकारी से क्या संबंध है? इस तस्वीर में Fletcher Patel किसी साथ नजर आ रहे हैं, जिसे वह ‘माई लेडी डॉन’ कहते हैं. यह ‘लेडी डॉन’ कौन है?