- अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में कल रही तेजी के बीच शनिवार को लगातार पांचवें दिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। इस बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 103.84 रूपए प्रति लीटर और डीजल भी 92.47 रूपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल 109.83 रूपए और डीजल 100.29 रूपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।
लगातार पांच दिनों की तेजी के बाद इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को इन दोनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था लेकिन मंगलवार से इन दोनों में वृद्धि की जा रही है। राजधानी दिल्ली में इनकी कीमतें अब तक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। इस वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अब तक के रिकार्ड उच्चतम स्तर 103.84 रूपए प्रति लीटर पर और डीजल भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर 92.47 रूपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।