- ड्रग्स पार्टी मामले में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को आज बेल नहीं मिली और अभी उन्हें जेल में ही रहना होगा. मुंबई की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने आज ड्रग्स मामले में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी खारिज कर दी है.
बता दें कि 14 अक्टूबर को हुई मामले की सुनवाई में मुंबई सेशंस कोर्ट के जज वीवी पाटिल ने सभी पक्षों को सुनने के बाद आर्यन की जमानत पर फैसला 20 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया था और आज बुधवार दोपहर दो बजे के बाद जज ने ऑपरेटिव ऑर्डर सुनाते हुए बताया कि आर्यन खान के साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है, उन्हें जमानत नही मिली है.
आर्यन को 2 अक्टूबर को रेव पार्टी में हुई छापेमारी में ड्रग्स मिलने के बाद एनसीबी ने पहले हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में आर्यन के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अब तक इस मामले में 20 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. आर्यन खान फिलहाल मुंबई के आर्थर रोड जेल में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में कैद हैं.