- अबूजा. पश्चिम अफ्रीकी देशों में आतंक का पर्याय बन चुका बोको हराम का सरगना अबूबकर शेकाउ (Abubakar Shekau) अपने विरोधी गुट द इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीकन प्रोविंस के साथ संघर्ष में मारा गया है. इस्लामिक स्टेट (Islamic State) ने एक ऑडियो रेकॉर्डिंग में रविवार को अबूबकर के मारे जाने की पुष्टि की. बताया जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट के साथ संघर्ष में अबूबकर शेकाउ बुरी तरह से घिर गया था और 18 मई को एक विस्फोट करके उसने अपनी जान ले ली. इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीकन प्रोविंस के नेता अबू मुसाब अल बरनावी ने अपने ऑडियो मेसेज में बोको हराम के कमांडर के मारे जाने की पुष्टि की. उसने कहा, ‘अबूबकर शेकाउ ईश्वर ने उसे स्वर्ग भेजकर उसके साथ न्याय किया.’ नाइजीरिया की एक खुफिया रिपोर्ट और बोको हराम पर रिसर्च करने वाले लोगों ने अबूबकर के मारे जाने की पुष्टि की है. इससे पहले पिछले महीने नाइजीरिया की सेना ने कहा था कि वह शेकाउ के कथित मौत की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि लेक चाड इलाके में संघर्ष के दौरान अबूबकर मारा गया और उसके विरोधी गुट ने भी अब इसकी पुष्टि कर दी है. बोको हराम पर शोध करने वाले बुलामा बुकार्ती ने कहा कि इस्लामिक स्टेट अब लेक चाड में पूरे इलाके पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है जो कभी बोको हराम का गढ़ माना जाता है. इस्लामिक स्टेट लंबे समय से अबूबकर को हटाना चाहता था.