Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने आस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को दी बधाई, स्काट मारिसन ने हार मानी


नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित पीएम एंथनी अल्बनीज को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट के जरिए बधाई देते हुए कहा कि, वो अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूत करने के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा प्राथमिकताओं के लिए काम करने के लिए तत्पर हैं।

आस्ट्रेलिया में हुए चुनावों में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज चुने गए हैं। भारत में आस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल के अनुसार, एंथनी भारत के लिए कोई अजनबी नहीं हैं। आज ट्विटर पर उच्चायुक्त ने कहा कि लेबर पार्टी के नेता ने 1991 में बैकपैकर के रूप में नई दिल्ली की यात्रा की और 2018 में संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था। अभियान के दौरान उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक, रणनीतिक और लोगों से लोगों को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध किया। आस्ट्रेलिया के कंजरवेटिव प्रधानमंत्री स्काट मारिसन ने शनिवार को राष्ट्रीय चुनावों में चुनावी हार मान ली।