News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Karnataka : श्रीरंगपटना की जामिया मस्जिद पर बढ़ा विवाद, हिंदू संगठनों ने कहा- हनुमान मंदिर के भग्नावशेष पर बनी है मस्जिद


बेंगलुरु, । कर्नाटक के हिंदू संगठनों ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद की तरह ही मांड्या जिले के श्रीरंगपटना स्थित जामिया मस्जिद को मंदिर बताते हुए उस पर दावेदारी कर दी है। उनका दावा है कि जामिया मस्जिद को हनुमान मंदिर के भग्नावशेष पर बनाया गया था। उन्होंने इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी भी कर ली है।

हिंदू संगठनों ने मांड्या की जिला आयुक्त (डीसी) अश्वती एस. को ज्ञापन सौंपते हुए जामिया मस्जिद का सर्वे कराने की मांग की है। नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राज्य सचिव ने खास बातचीत में कहा, ‘डीसी ने हमें बताया है कि उन्होंने हमारा ज्ञापन सरकार को भेज दिया है। अगर सरकार प्रतिक्रिया नहीं देती है, तो हम अदालत का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार हैं। विभिन्न हिंदू संगठनों से विमर्श के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’