Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

गुजरात के बंदरगाह से 3 हजार किलो हेरोइन जब्ती के बाद 3 देशों के 8 लोग गिरफ्तार,


  • कच्छ। गुजरात में कच्छ के मुंद्रा पोर्ट पर से पिछले दिनों जब्त की गई 3 हजार किलो हेरोइन के की मामले की जांच-पड़ताल व आरोपियों की धरपकड़ जारी है। इस मामले में भारत, अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान तक के लोग गिरफ्तार किए गए हैं। दरअसल, आंध्र के कंटेनर्स में समुद्र के रास्ते भारी मात्रा में हेरोइन को अफगानिस्तान से इंपोर्ट कर गुजरात लाया गया था। तस्कर इसे अफगानिस्तान के कंधार में स्थित एक फर्म से लाए और टेलकम पाउडर बताकर भारतीय सीमा में दाखिल ​हुए। डीआरआई, कस्टम डिपार्टमेंट एवं अन्य जांच एजेंसियों के मुताबिक, जहां से हजारों किलो हेरोइन लाई गई, उस अफगानिस्तानी फर्म की पहचान ‘हसन हुसैन लिमिटेड’ के रूप में की गई है। इस प्रकरण में कौन-कौन शामिल हैं ये जांच अभी चल रही है।
जांच के सिलसिले में दिल्ली से हेरोइन मिली
मुंद्रा पोर्ट हेरोइन प्रकरण की जांच के सिलसिले में दिल्ली से भी 16 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इस मामले में गांधीधाम, अहमदाबाद, दिल्ली, नोएडा, चेन्नई, विजयवाड़ा और कोयंबटूर में पड़ताल की जा रही है। वहीं, मुंद्रा पोर्ट से 13 सितंबर को हेरोइन की खेप लेकर पहुंचे दो कंटेनर पकड़े जाने के अब तक तीन देशों के कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। जिनमें 4 अफगानिस्तानी, 1 उजबेक और तीन भारतीय हैं। डीआरआई की गांधीधाम यूनिट ने बताया कि, गुजरात में यह अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन-खेप जब्त की गई है। इसकी कीमत 21 हजार करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस मामले में अब देश का प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी जांच-पड़ताल करेगा। ईडी की ओर से इस बारे में कल सूचना दी गई। ईडी के अधिकारियों ने कहा कि, भारी मात्रा में हेरोइन जब्ती होने पर ईडी मनी-लॉन्ड्रिंग इन्वेस्टिगेशन कर रहा है।