Latest News खेल

नाओमी ओसाका इंडियन वेल्स टूर्नामेंट से हटीं, टेनिस से चाहती हैं लंबा अवकाश


  1. इंडियन वेल्स. दुनिया की शीर्ष खिलाड़ियों में से एक नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) इंडियन वेल्स बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट (BNP Paribas Open At Indian Wells) से हट गई हैं. इस महीने के शुरू में यूएस ओपन (US Open 2021) में हारने के बाद नाओमी ओसाका ने कहा था कि वह टेनिस से लंबे समय का अवकाश लेना चाहती हैं, जिसके बाद संभावना बन गई थी कि वह इस सत्र के आखिरी टूर्नामेंटों से हट सकती हैं. ओसाका ने अपने ट्विटर हैंडल पर चार से 17 अक्टूबर तक इंडियन वेल्स में होने वाले टूर्नामेंट से हटने की घोषणा की.

उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि मैं अपना अगला टेनिस मैच कब खेलूंगी.” नाओमी ओसाका चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी हैं. वह अभी विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर हैं. नाओमी ने यूएस ओपन के तीसरे दौर में कनाडा की 18 साल की लीला फर्नांडिज से हारने के बाद ऐलान किया था कि वह टेनिस से ब्रेक लेना चाहती हैं. हारने के बाद नाओमी अपने गुस्‍से पर काबू नहीं रख सकी और रैकेट तोड़ दिया था.