नागपुर, । महाराष्ट्र के नागपुर से रविवार को ओमिक्रोन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। ये 40 वर्षीय व्यक्ति दिसंबर माह की शुरुआत में ही दक्षिण अफ्रीका से लौटा था और यहां कि गई जांच में उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी जिसके बाद रविवार को उसकी रिपोर्ट से ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इसके साथ, राज्य में ओमिक्रान मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।
नागपुर के म्यूनिसिपल कमिश्रर नए वैरिएंट से संक्रमित हुए व्यक्ति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ओमिक्रॉन वायरस से संक्रमित पाया गया ये शख्स दिसंबर की शुरुआत में ही साउथ अफ्रीका से दिल्ली के रास्ते नागपुर पहुंचा था। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति जांच एयरपोर्ट पर की गई थी जहां वह कोरोना संक्रमित पाया गया था।
इस शख्स की जांच 6 दिसंबर को की गई थी। जिसके बाद इसका सैंपल NIV भेजा गया था। NIV से मिली रिपोर्ट में ये शख्स ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। अधिकारी ने बताया कि राहत की बात ये है कि इस मरीज से संपर्क में आए लोग संक्रमित नहीं पाए गए हैं। मरीज की हालत अभी स्थिर बतायी गई है वह डॉक्टरों की निगरानी में है।