.

नन्दगंज (गाजीपुर)। वाराणसी गोरखपुर हाइवे पर थाना क्षेत्र के फतेहउल्लाहपुर गांव के पास नारियल पानी लदा ट्रक मंगलवार की रात अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क पर ही पलट गया।जिससे नारियल सड़क पर बिखरा गया।संयोग अच्छा रहा कि चालक बाल-बाल बच गया। ट्रक पलटने की तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे व चालक की सुरक्षित ट्रक से बाहर निकाले। जानकारी के अनुसार मदनपुर जसवन्तनगर निवासी ट्रक चालक देवेश कुमार विशाखापत्तनम से नारियल पानी लादकर गोरखपुर जा रहा था।तभी फतेहउल्लाहपुर गांव के पास मंगलवार की रात में अनियंत्रित होकर डिवाइडर की रेलिंग को तोड़ते हुए बीच सड़क पर ही पलट गया। जिससे पूरा नारियल सड़क पर बिखरा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से बिखरे नारियल को एक तरफ एकत्रित कराया।फिर उसे दूसरे ट्रक में लदवा कर भेजा गया। पुलिस ने ट्रक को क्रेन से खींचकर सड़क के एक तरफ कराया। मामूली घायल ट्रक चालक का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। गनीमत रहा कि उस निरियल लदे ट्रक के पीछे और कोई ट्रक नहीं था ,वरना भयंकर दुर्घटना हो जाती।
————-




