पटना

नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स तथा कोचिंग संस्थान में टीकाकरण शिविर का डीएम ने किया शुभारंभ


बिहारशरीफ (आससे)। समय के साथ-साथ लोगों में कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता बढ़ी है। जिला प्रशासन के अपील पर कई संगठन भी इस अभियान में अपनी सहभागिता देनी शुरू की है। बुधवार को नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में आयोजित टीकाकरण शिविर तथा धनेश्वरघाट स्थित एक कोचिंग क्लास में वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने किया। नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में आयोजित शिविर में जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के प्रति जो भ्रांतियां थी अब दूर होने लगी है। लोग सजग हुए है। जरूरत है इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सब लोग करें ताकि लोग और एक्टिव होकर इस अभियान में जुड़े।

इसी प्रकार कोचिंग सेंटर में आयोजित शिविर को शुरू करते हुए डीएम ने कहा कि खुशी है कि कई संगठन टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने में आगे आ रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि 10 जुलाई के बाद चेकिंग अभियान शुरू किया जायेगा। दुकानदारो के टीकाकरण की जांच किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वालें एएनएम एवं शैक्षणिक संगठनों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा। नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स के टीकाकरण अभियान में अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला के अलावे कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।