अगले चरण में कई और बूथ खोलने की योजना के साथ ही बनायेगी टेट्रापैक मैंगो जूस
बिहारशरीफ (नालंदा)। नालंदा डेयरी बिहारशरीफ में नौ और राजगीर में छः नये स्थानों पर मिल्क बूथ खोलने की योजना बनायी है। पांच लाख की लागत से एक बूथ का निर्माण होगा। हालांकि डेयरी इसके निर्माण में आने वाले खर्च को जिला प्रशासन से उपलब्ध कराने की उम्मीद की है। बूथ बन जाने के बाद वहां रिटेलर की बहाली कर उत्पाद को बेचा जायेगा। इसके साथ हीं हरनौत के कल्याण बिगहा में भी नालंदा डेयरी बूथ खोलने के लिये जमीन की तलाश शुरू कर दी गयी है।
नालंदा डेयरी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पी.के. सिन्हा ने बताया कि इसके अलावा भी वैसे स्थानों पर बूथ खोलने की योजना है जहां सुधा के उत्पाद बिक सके। उन्होंने बताया कि हिलसा, एकंगरसराय, इस्लामपुर, बरबीघा, अस्थावां, लखीसराय जैसे स्थानों पर अगले चरण में बूथ खोलने की तैयारी है।
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्री सिन्हा ने बताया कि विश्वविद्यालय, कॉलेज तथा अन्य बड़े संस्थान के साथ ही कोई आम व्यक्ति भी अपने स्थान पर बूथ खुलवा सकता है। इसके लिए शुरुआत में उन्हें पांच लाख रुपये पूंजी लगानी होगी और नालंदा डेयरी कार्यालय में आवेदन करना होगा। जिसके बाद डेयरी के अधिकारी स्थल का सर्वे करेंगे और यह देखेंगे कि उत्पाद की बिक्री उन स्थानों पर हो सकेगी या नहीं। अगर स्थान उचित रहा तो वहां बूथ खोला जा सकेगा।
फिलहाल बिहारशरीफ के रेलवे स्टेशन, बाजार समिति, कचहरी रोड, आनंद मार्ग, स्टेट बस स्टैंड, कारगिल पार्क, अनुग्रह पार्क, कुंडलपुर जैन मंदिर, नालंदा खंडहर के पास डेयरी बूथ खोलने की योजना पर काम चल रहा है। जबकि राजगीर में बस स्टैंड, अनुमंडल कार्यालय, कुंड क्षेत्र, रोपवे, डिस्ट्रिक्ट बोर्ड मार्केट, कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल के समीप बूथ खोलने की योजना है। इसके अलावे बिहार पुलिस एकेडमी, सीआरपीएफ कैंप, सैनिक स्कूल, आयुध निर्माणी, के.के. विश्वविद्यालय बेरौंटी, वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में पहले हीं सुधा उत्पादों की बिक्री के लिए बूथ की स्थापना की जा चुकी है।
इन सब के अलावे नालंदा डेयरी अपने ट्रेटापैक में एक और उत्पाद लाने जा रही है। टेट्रापैक दूध, मिठाई, एपल जूस के बाद बाजार में मैंगो जूस का टेट्रापैक उतारने जा रही है। इसके लिए मशीन खरीदा जा रहा है और अब सुधा के बूथ पर लोगों को मैंगो जूस का आनंद उठाने का मौका मिल सकेगा।