Post Views:
1,222
सरमेरा (नालंदा), । सरमेरा थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव के समीप शनिवार को करीब 11 बजे दिन में बोलेरो पलटने से तीन सवार की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। सभी लोग बोलेरो से तिलक में शामिल होने बिहारशरीफ से पटना जिला के कररा गांव जा रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ। बोलेरो पलटने के बाद आसपास के लोग दौड़े। बोलेरो से लोगों को बाहर निकाला। उनमें से दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक की हालात गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के नाम-पता की जानकारी फिलहाल नहीं हो पाई है।