पदभार ग्रहण करते वीडीए उपाध्यक्ष के दिखे सख्त तेवर
नवागत वीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण कार्यालय का किया निरीक्षण, कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, कोरोना से बचाव के जारी दिशा-निर्देशका कड़ाई से पालन की दी हिदायत
प्रतिबद्धता वाराणसी विकास प्राधिकरण की नव नियुत उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने सोमवार को कार्यभार संभालते ही सख्त तेवर दिखा दिये है। उन्होंने साफ शब्दों में कहाकि वाराणसी में सिर्फ सुनियोजित विकास ही होगा। किसी भी सूरत में अवैध निर्माण नहीं होने दिया जायेगा। वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्ती जारी रहेगी। कोई भी नियमों को तोड़ेगा उसके विरुद्ध कड़ी काररवाई होगी। उन्होंने कहाकि यह तय किया जोयगा कि शहर में जो भी काम विकास प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे हैं वह समय से तथा उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण हों। उन्होंने कहाकि वाराणसी विकास प्राधिकरण में लैण्ड बैंक बढ़ाने के लिए भी काम करुंगी। उन्होंने चल रहे विकास कार्य सुनियोजित तथा नियमों के दायरे में हो। उपाध्यक्ष ने वाराणसी विकास प्राधिकरण का राजस्व बढाने का प्रयास करने की भी बात कही।
वाराणसी विकास प्राधिकर के ४८वें उपाध्यक्ष के रूप में पदीाार ग्रहण करने वाली सुश्री ईशा दुहन ने बी टेक बाओ टेक्नालजी से शिक्षा प्राप्त की है। उनका मूल निवास स्थान हरियाणा के पंचकुला है। इसके पूर्व में सुश्री ईशा दुहन असिसटेंट मजिस्ट्रेट के पद पर मेरठ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर वाराणसी, मुख्य विकास अधिकारी के पद पर बुलंदशहर व मेरठ में कार्य कर चुकी हैं। पदभार ग्रहण करने एवं उच्चाधिकारियों का परिचय प्राप्त करने के पश्चात उपाध्यक्ष सुश्री दुहन ने द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय का वृहद निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदया द्वारा विभिन्न विभागों में पटल पर उपस्थित कार्मिकों का परिचय प्राप्त करते हुये उनके द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों के विषय में संक्षेप में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर की साफ सफाई पर विशेष बल देते हुये कोरोना से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्राधिकरण कार्यालय प्रांगण में वृहद बिल्डिंग प्लान एवं फ्लोर प्लान बनवा कर लगवाने का भी निर्देश दिया। ताकि आगंतुकों को प्राधिकरण में विभिन्न अनुभागों एवं स्थलों के विषय में आसानी से सूचना प्राप्त हो सके इसके साथ साथ यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक अलमारी के ऊपर उसके अंदर रखी गयी पत्रावलियों एवं पंजिकाओं को सूचीबद्ध करते हुये सूची चस्पा किया जाय।