लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार निर्माण श्रमिकों के बच्चों को स्नातक स्तर पर मुफ्त शिक्षा देगी। भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र की इस घोषणा को श्रम विभाग ने अगले छह माह के दौरान अमली जामा पहनाने की कार्ययोजना में शामिल किया है।
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को इसका लाभ दिया जाएगा। बोर्ड में अभी 1.43 करोड़ निर्माण श्रमिक पंजीकृत हैं जिनमें से 1.12 करोड़ श्रमिकों का पंजीकरण नवीनीकृत है। निर्माण श्रमिकों के बच्चों को कक्षा छह से 12 तक की शिक्षा देने के लिए योगी सरकार सभी मंडल मुख्यालयों में अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण करा रही है।
निर्माण श्रमिकों के बच्चों को अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेष दिया जाएगा। बच्चों को यूपी अटल रेजीडेंशियल स्कूल स्कीम के तहत कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। 11 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कक्षा 12 तक की मुफ्त शिक्षा भी दिलाई जाएगी।