News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट जिला अदालत नहीं जहां आप आदेशों से खेल सकते हैं’,


नई दिल्ली, । सुप्रीम कोर्ट ने क्रिप्टो करेंसी घोटाले के एक आरोपित द्वारा अपना यूजरनेम/पासवर्ड प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ साझा करने के अपने आदेश का पालन नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को कहा, ‘हम जिला अदालत नहीं हैं जहां आप आदेशों के साथ खेल सकते हैं।’ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने आरोपित को चेतावनी दी कि अगर वह अदालत के पिछले आदेशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ दर्ज मामलों को रद करने की उसकी याचिका खारिज कर दी जाएगी।

 

पीठ ने अजय भारद्वाज नामक व्यक्ति की ओर से पेश वकील पीसी सेन से कहा, ‘आपने यूजरनेम और पासवर्ड क्यों नहीं बताया जबकि हमारे पिछले आदेश में इसका उल्लेख किया गया था? अगर अनुपालन नहीं हुआ तो हम रिट याचिका खारिज कर देंगे। सुप्रीम कोर्ट कोई जिला अदालत नहीं है जहां आप आदेशों के साथ खेल सकते हैं। आपने खुद बयान दिया कि आप यूजरनेम और पासवर्ड साझा करेंगे और अब तक कोई अनुपालन नहीं हुआ। यह कोई तीस हजारी अदालत नहीं है।’