Latest News खेल नयी दिल्ली

नीरज चोपड़ा ने पहले ऐड से ही जीत लिया फैंस का दिल,


  1. नई दिल्ली। जब से स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीत इतिहास में अपना नाम दर्ज किया है, तब से इस खेल ने देश भर में नए प्रशंसकों को आकर्षित किया है। लेकिन लगता है जबसे नीरज ने एक ऐड शूट किया है तबसे ये प्यार और बढ़ गया है। हाल ही में एक विज्ञापन में चोपड़ा को कास्ट किया गया है, जिसमें वो अपनी एक्टिंग स्किल दिखाते नजर आ रहे हैं। इस ऐड को देखने के बाद फैंस भी उनके लिए तारीफों के पुल बांधते दिख रहे हैं।

स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने खुद भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उस ऐड को शेयर किया है, जिसपर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और नीरज के एक्टिंग स्किल की तारीफ कर रहे हैं। एक्टर रणदीप हुड्डा ने नीरज के पोस्ट पर तालियां बजाने वाला इमोजी शेयर किया है। वहीं यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल ने भी कमेंट में लिखा है- भाई एक्टिंग में भी गोल्ड।

वहीं आम सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट में लिखा है – ‘भाई स्टार किड्स से बेहतर एक्टिंग कर रहे हो’, वहीं दूसरे ने लिखा- ‘ये किस लाइन में आ गए भाईसाहब’, एक अन्य ने लिखा है- ‘सर आपके बायोपिक में आप ही लीड एक्टर रहोगे’, तो एक अन्य ने लिखा- ‘नीरज भाई तो एक्टर निकले’