-
सुंदरबनी, : भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को मिल रही धमकियों के मामले में वीरवार को हिंदू संगठन सुंदरबनी में आ डटे। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार की अध्यक्षता में सैकड़ों विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जम्मू पुंछ नेशनल हाईवे को बंद कर नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल का समर्थन करते हुए प्रदर्शन किया।
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा नूपुर शर्मा का बयान बैध है या अवैध यह अदालत तय करेगी। उन्होंने कहा कोर्ट के फैसले का इंतजार किए बगैर पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, क्या कानून के राज में इसकी इजाजत है। खुलेआम मुस्लिम संगठन के नेता यह कह रहे हैं कि अगर कोई पैगंबर के बारे में कुछ कहता है तो उसकी जुबान काट दी जाएगी, इस भाषा में बोलने वाले लोग कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं। मुझे लगता है कि यह देश में चिंता का विषय है।