Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू बोले ‘भारी कीमत चुकाएगा हमास’, इसराइल को भी मिली ‘कड़े सबक’ की धमकी


इसराइली सेना और फ़लस्तीनी चरमपंथियों के बीच लगातार पाँचवें दिन संघर्ष जारी है. इसराइल ने गज़ा में अपनी कार्रवाई तेज़ कर दी है, वहीं फ़लस्तीनी इसराइल में रॉकेट दाग रहे हैं.

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यमिन नेतन्याहू ने कहा है कि इसराइली सेना गज़ा में जबतक ज़रूरी हुआ सैन्य कार्रवाई करती रहेगी. शुक्रवार सुबह उन्होंने एक बयान में कहा कि “हमास को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी”.

वहीं हमास के सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि इसराइली सेना ने अगर ज़मीनी सैन्य कार्रवाई करने का फ़ैसला किया तो वो उसे “कड़ा सबक” सिखाने के लिए तैयार हैं.

नेतन्याहू के बयान के आने के थोड़ी ही देर बाद गज़ा के आसमान में धमाकों की वीडियो तस्वीरें सामने आईं.

उधर, गज़ा से भी इसके बाद इसराइल के कई शहरों पर रॉकेट बरसाए जाने लगे.

इससे पहले इसराइल ने गज़ा से लगी सीमा पर टैंकों और सैनिकों को तैनात कर दिया है. वो पिछले कई दिनों से जारी संघर्ष के बाद अब ज़मीनी सैन्य अभियान पर विचार कर रहा है.

गज़ा पट्टी पर हमला करते इसराइली सैनिकहालाँकि, शुक्रवार को इसराइली सेना ने कहा कि अभी उनकी थल सेना और वायु सेना ने हमले किए हैं मगर वो गज़ा के भीतर नहीं गए हैं.