नयी दिल्ली (आससे)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत के लिए है और इससे भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बस नकवी ने कहा है कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत का गजट है। उन्होंने कहा कि बजट में समाज के सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज केंद्रीय बजट में घोषित की गई स्वैच्छिक वाहन परिमार्जन नीति का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि देश में इस समय 51 लाख से अधिक ऐसे हल्के मोटर वाहन हैं जो 20 वर्ष से अधिक पुराने हैं जबकि अन्य 34 लाख ऐसे हैं जो 15 वर्ष से अधिक पुराने हैं। उन्होंने बताया कि पुराने वाहन नए वाहनों की तुलना में लगभग 10 गुना अधिक प्रदूषण फैलाते हैं और नई नीति का उद्देश्य इस प्रदूषण को नियंत्रित करना है। उन्होंने कहा कि नए वाहन कार्बन ईंधन की खपत को कम करने में भी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अगले 15 दिनों में वाहन परिमार्जन नीति का विवरण जारी करेगी।