Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाली शेरपा ने रिकॉर्ड 25वीं बार की माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई, 6 साल पहले दी थी मौत को मात


काठमांडू. नेपाल के 52 साल के पर्वतारोही कामी रीता शेरपा (Kami Rita Sherpa) ने 25वीं बार दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) पर चढ़ने में कामयाबी हासिल की. उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर सबसे अधिक 24 बार बार चढ़ने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पर्वतारोहण के इस अभियान का आयोजन करने वाले ‘सेवन समिट ट्रेक्स’ के अध्यक्ष मिंगमा शेरपा ने कहा कि रीता ने 11 अन्य शेरपाओं का नेतृत्व करते हुए इस अभियान की शुरुआत की. इस दल ने शुक्रवार शाम को सफलतापूर्वक माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की.

कामी ने मई 1994 को पहली बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की थी. 1994 से 2021 के बीच वह 25 बार माउंट एवरेस्ट पर पहुंचे. उन्होंने के-2 और माउंट ल्होत्से पर एक-एक बार, माउंट मनासलु पर तीन बार और माउंट चो ओयु पर आठ बार चढ़ाई की है. 2019 में उन्होंने एक महीने में ही दो बार माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने की कामयाबी हासिल की थी.