नेपाल में आम चुनाव नजदीक है। ऐसे में राजनीतिक दल पूरा दम लगा रही हैं। चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा भारत के साथ लगती हुई सीमा ही बनी हुई है। पार्टियों ने अपने-अपने घोषणापत्र भी जारी कर दिए हैं। सत्ता की दौड़ में रहने वाली दो बड़ी पार्टियो कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल और नेपाल प्रजातंत्र पार्टी ने संविधान में बड़े बदलाव का वादा किया है। वहीं अपने वादों में दोनों ही पार्टियों ने भारत के साथ लगती सीमा के मुद्दे को भी शामिल किया है। लेफ्ट पार्टी के मुखिया केपी ओली ने माओवादी पार्टी के साथ मिलकर 2017 के चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी। पार्टी ने अपने चुनावी अभियान को शुरू करने के लिए भी धारचुला का चुनाव किया था। धारचुला में नेपाल और भारत का बॉर्डर है। यहां तीन जगहों पर दोनों देशों के बीच में विवाद है। लिपुलेक, लिमपियाधुरा और कालापानी में नेपाल अपना दावा करता रहता है। 2019 में जब ओली प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने संसद में भी नए मैप को मंजूरी दी थी। उन्हें उम्मीद है कि दो युवाओं की मौत को भी वह मुद्दा बनाएंगे और यहां के स्थानीय लोगों की संवेदनाएं उन्हें मिल जाएंगी। उन्होंने आरोप लगाए थे कि भारत ने ही उन दोनों की हत्या करवाी थी। अब ओली दावा कर रहे हैं कि भारत के साथ सटी सीमा को लेकर बातचीत शुरू हो गई थी लेकिन उनके कुर्सी से हटने के बाद इसपर विराम लग गया। मंगलवार को उन्होंने अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें इस बातचीत को आगे बढ़ाने की बात उन्होंने कही है। उन्होंने नेपाली कांग्रेस पार्टी और उसके गठबंधन पर आरोप लगाया है कि वे राष्ट्रहित से समझौता करते हैं। ओली के विदेश मामलों के सलाहकार रह चुके राजन भत्ताराई ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया है कि वह नेपाल के लोगों को मिलने का समय ही नहीं देते जिससे कि दोनों देशों के संबंध मजबूत किए जा सकें। वहीं माओवादी पार्टी ने कार्यकारी राष्ट्रपति के अधिकार में कैबिनेट के गठन वाले मॉडल को अपने घोषणापत्र में शामिल किया है।
Related Articles
Army Act पाक सेना कर सकती है इमरान पर सबसे खतरनाक कानून के तहत कार्रवाई
Post Views: 362 नई दिल्ली, । पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से गृहयुद्ध जैसे हालात बने हुए है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के मामले में 9 मई को गिरफ्तार किया गया था। तबसे उनके पार्टी के नेता सड़कों पर हैं और इमरान खान के गिरफ्तारी को “अवैध” और “गैरकानूनी” बताते हुए […]
दोषी पाए जाने के बाद क्या चुनाव लड़ पाएंगे ट्रंप? इतने सालों की हो सकती है सजा
Post Views: 312 नई दिल्ली। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को पैसे देकर अपने संबंधों को छिपाने के लिए पैसे देने के मामले (Hush Money Scandal) में दोषी पाए गए। न्यूयॉर्क की एक कोर्ट ने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को सही […]
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ी राहत, अवमानना मामले में गिरफ्तारी पर लगी रोक
Post Views: 626 इस्लामाबाद, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को न्यायाधीश की अवमानना मामले में कोर्ट से बड़ राहत मिली है। अदालत ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए उन्हें अग्रिम जमानत दे दी है। पूर्व पीएम इमरान खान ने इस्लामाबाद में एक आतंकवाद विरोधी अदालत (एटीसी) के समक्ष पेश होने के […]