Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल में महसूस हुए तेज भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता


  • नई दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ रहे नेपाल में भूकंप का कहर आया है। यहां भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं और इसकी तीव्रता भी अच्छी खासी बताई जा रही है। नेपाल में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक ये झटके बिहार के कुछ सीमावर्ती इलाकों में भी महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के मुख्य भूकंपविज्ञानी के अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र लमजुंग जिले के बुलबुले में स्थिति था। इस भूकंप की तीव्रता 5.8 थी। जानकारी है कि भूकंप के झटके महसूस करने के बाद नेपाल और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में लोग डरे हुएओ है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

पूरे विश्व में आतंक मचा रहे कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण रोजाना वहां भी ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है। ऐसे में नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने इस मुश्किल घड़ी में चीन के बजाय भारत से मदद मांगी है।