यात्रियों में मची चीख-पुकार
जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी से बस संख्या यूके-04- पीए-0954 यात्रियों को लेकर अल्मोड़ा की तरफ जा रही थी। दोगांव के पास पहुंचते ही अचानक बस चालक नियंत्रण खो बैठा। जिससे बस सड़क किनारे पैराफिट तोड़ते हुए पलट कर खाई की ओर गिर गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि खाई में पेड़ों से टकराकर बस रुक गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
दो थानों की पुलिस पहुंची
हादसा होता देख अन्य वाहन चालक और स्थानीय लोगों ने खाई में उतर कर घायलों को खाई से निकाला। सूचना के बाद ज्योलीकोट और तल्लीताल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे
हादसाग्रस्त बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। यह बस 32 सीटर थी। मौके पर पहुंचे तल्लीताल थाने के एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि फिलहाल घायलों को निकाला जा रहा है। करीब आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से चोटिल है। जिनको निजी वाहनों से हल्द्वानी उपचार के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल बस चालक का पता नहीं लग पा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
घायलों को हल्द्वानी लाया गया
हादसे में घायल लोगों हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस यहां अस्पताल में भी पहुंची है। इनमें कुछ की हालत गंभीर भी बताई जा रही है।