Latest News करियर राष्ट्रीय

ICSE Result 2022 : 17 जुलाई को 5 बजे CISCE घोषित करेगा 10वीं के नतीजे, दोनो सेमेस्टर को बराबर वेटेज


नई दिल्ली, । ICSE Result 2022 Date: आइसीएसई रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) द्वारा आइसीएसई यानि कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। काउंसिल द्वारा आज, 16 जुलाई 2022 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आइसीएसई रिजल्ट 2022 की घोषणा रविवार, 17 जुलाई को शाम 5 बजे की जाएगी। सीआईएससीई आइसीएसई रिजल्ट 2022 की निर्धारित तारीख और समय पर औपचारिक घोषणा के बाद परिणाम देखेने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, cisce.org पर एक्टिव करेगा, जिसके माध्यम से परीक्षार्थी अपना परिणाम और मार्कशीट देख सकेंगे। स्टूडेंट्स को अपने नतीजे देखने के लिए अपनी यूनीक आइडी, इंडेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिए गए सिक्यूरिटी कोड को भरकर सबमिट करना होगा।

दूसरी तरफ, स्टूडेंट्स आइसीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 को आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ मोबाइल SMS के माध्यम से भी चेक कर सकेंगे। इसके लिए छात्र-छात्राओं को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में ICSE 1234567 (7 अंको की यूनीक आइडी) टाइप करके 09248082883 पर भेजना होगा। इसके बाद, स्टूडेंट्स को उनका परिणाम और विषयवार प्राप्तांक मोबाइल SMS के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा।

ICSE Result 2022: दोनो सेमेस्टर को बराबर वेटेज

बता दें कि देश भर में फैली कोराना महामारी से प्रभावित हुई शैक्षणिक गतिविधियों के चलते सीआइएससीई ने वर्ष 2021-22 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो चरणों सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 2 में किए जाने की घोषणा की थी और इसी क्रम में सेमेस्टर 1 का आयोजन नवंबर-दिसंबर 2021 के दौरान किया गया था और सेमेस्टर 2 अप्रैल-मई 2022 में आयोजित किए गए। साथ ही, सीआइएससीई ने छात्रों के अंतिम परिणामों की घोषणा के लिए दोनो ही सेमेस्टर के अंकों को बराबर-बराबर (50:50) का वेटेज देने की घोषणा की है, यानि स्टूडेंट्स के आइसीएसई रिजल्ट 2022 की दोनो सेमेस्टर के अंकों के योग के आधार पर घोषित किए जाएंगे।