Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Pakistan : मरियम नवाज ने इमरान खान की पार्टी की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, देश हित का दिया वास्ता


लाहौर, । सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की नेता मरियम नवाज ने पहली बार इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की तरफ ‘दोस्ती का हाथ’ बढ़ाया और कहा कि मुख्यधारा के दो राजनीतिक दलों के बीच लड़ाई देश के हित में नहीं है।

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने पंजाब प्रांत के उपचुनावों से पहले शुक्रवार को मुल्तान शहर में पार्टी की एक रैली में कहा, ‘मैं पीटीआइ से नहीं लड़ना चाहती। मैं चाहती हूं कि पाकिस्तान तरक्की करे और इसके लिए मैं पीटीआइ समर्थकों से दोस्ती, शांति और प्यार का हाथ बढ़ाती हूं। मैं इमरान खान से यह भी कहती हूं कि देश को आगे बढ़ने दें।’ हालांकि, मरियम ने पूर्व प्रधानमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने शांति प्रस्ताव दिया है और इसे कमजोरी के रूप में कतई नहीं लेना चाहिए, वर्ना पीएमएल-एन जैसे को तैसा जवाब देना जानती है।

पंजाब की 20 प्रांतीय विधानसभा सीटों पर रविवार को उपचुनाव होंगे। अगर इमरान की पार्टी 12 से 13 सीटें जीतती है, तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा शहबाज को सदन में बहुमत से बाहर करने में सफल हो जाएगी। सुप्रीम कोर्ट पहले ही 22 जुलाई को मुख्यमंत्री का फिर से चुनाव कराने का आदेश दे चुका है।