Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

नॉन-नेट फेलोशिप खत्म करने की तैयारी में सरकार


  1.  फंड की कमी का हवाला देते हुए यूजीसी ने पहली बार अक्टूबर 2015 में नॉन-नेट फेलोशिप को खत्म करने का फैसला किया था. नेट-द्वितीय फेलोशिप छात्रवृत्ति जेआरएफ का आधा करने की सिफारिश की गई है. शिक्षाविदों का कहना है कि सिफारिश स्वीकार होने पर गरीब और ग्रामीण छात्रों को नुकसान होगा.

नई दिल्ली: छात्रवृत्ति पर होने वाले खर्चों में कटौती करने के लिए सरकार ने नॉन-नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) फेलोशिप को खत्म करने की तैयारी कर ली है.

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार द्वारा नियुक्त एक पैनल ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शोध करने वाले छात्रों को दी जाने वाली नॉन-नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) फेलोशिप को नेट पास फेलोशिप से बदलने की सिफारिश की है.

अभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पीएचडी और एमफिल छात्र जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), नॉन-नेट फेलोशिप और कुछ अन्य छोटी छात्रवृत्ति के लिए पात्र होते हैं.

वहीं, शिक्षाविदों का कहना है कि अगर सिफारिश को स्वीकार कर लिया जाता है, तो इससे उन गरीब और ग्रामीण छात्रों को नुकसान होगा जो कोचिंग का खर्च नहीं उठा सकते हैं और इससे उनके बहुविकल्पीय परीक्षा को पास करने के अवसर कम हो जाते हैं.

इसके बजाय, शोध छात्र केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए सब्जेक्टिव प्रवेश परीक्षा देते हैं और नॉन-नेट फेलोशिप के लिए योग्यता हासिल करते हैं. प्रवेश परीक्षा कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा व्यक्तिगत रूप से और बाकी द्वारा एक समूह के रूप में आयोजित की जाती है.