नई दिल्ली, । एनसीएल में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में से एक मिनीरत्न कंपनी, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने विभिन्न विभागों में ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (स. NCL/HQ/PD/Recruitment/2022/44) के अनुसार ड्रैगलाइन ऑपरेटर, डोजर ऑपरेटर, ग्रेडर, सर्फेस माइनर ऑपरेटर, डंपर ऑपरेटर, शॉवेल ऑपरेटर, पे लोडर ऑपरेटर और क्रेन ऑपरेटर के कुल 307 ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की जानी है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार एनसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट, nclcil.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 31 जनवरी 2022 तक अपना अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।
जानें योग्यता
एनसीएल ऑपरेटर भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल / मैट्रिक / एसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है और रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ/एनसीवीटी प्रमाण-पत्र प्राप्त कर चुके हों।