Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

नोएडा-दिल्ली के बीच ब्लू लाइन रूट पर दिक्कत, 2 घंटे परेशान रहे दिल्ली मेट्रो के हजारों यात्री


नई दिल्ली, । नोएडा और दिल्ली के बीच सफर करने वाले हजारों लोगों को दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन रूट पर बृहस्पतिवार सुबह काफी दिक्कत पेश आई। सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक लोग परेशान रहे। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) के अनुसार, नोएडा से द्वारका (दिल्ली) के बीच चलने वाली ब्लू लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की रफ्तार बृहस्पतिवार सुबह 9 बजे के बाद बेहद धीमी हो गई। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह जानकारी मेट्रो यात्रियों को डीएमआरसी की ओर सुबह साढ़े नौ के आसपास मुहैया कराई गई, लेकिन कब तक ठीक होगी इस बारे में कुछ नहीं बताया। इसके चलते यात्री असमंजस में रहे।

तकनीकी खामी के चलते आई परेशानी

बताया जा रहा है कि तकनीकी खामी के चलते दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन रूट पर ट्रेनों की रफ्तार धीमी की गई, वहीं पीक आवर में इस दिक्कत ने हजारों लोगों को परेशान कर दिया। दिल्ली मेट्रो के जरिये अपने काम अथवा दफ्तरों के लिए निकले लोग समय से नहीं पहुंच पाए। वहीं, डीएमआरसी की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई कि यह खामी कब दूर होगी, इससे भी लोग परेशान हुए।